यह मध्य प्रदेश की नई लोकसभा सीटों में से एक है, जहां पर अब तक सिर्फ 2 चुनाव हुए हैं और इन दोनों ही चुनावों में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वीरेंद्र कुमार केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं। वह 6 बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं।
2014 के लोकसभा चुनाव में वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के कमलेश वर्मा को 2,08,731 वोटों के अंतर से हराया था। वीरेंद्र कुमार को 4,22,979 वोट मिले थे, जबकि कमलेश वर्मा को 2,14,248 वोट मिले थे। टीकमगढ़ लोकसभा सीट के तहबत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं-
टीकमगढ़
निवारी
छतरपुर
जतारा
खरगापुर
बीजावर
पृथ्वीपुर
महाराजपुर
विधानसभा की 8 में से 4 सीट पर बीजेपी, 3 पर कांग्रेस और 1 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। टीकमगढ़ लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के अहीरवार वृन्दावन को हराया था। दो चुनाव से तो वीरेंद्र कुमार ही जी....